एक जाली में मेरा चेहरा

एक जाली में मेरा चेहरा
एक जाली मेरे चेहरे पर
हटा दूँ अगर, डर जाओ तुम
रखूं अगर तो लगूं सुंदर

एक कोहरे में मेरी आँखें
एक कोहरा मेरी आंखों पर
पलकों से ढकूं तो अंधेरा
और न ढकूं तो असमंजस

एक सराब बहलाए मेरा दिल
एक सराब से मेरा दिल बहला
भूलूं इसे तो मर जाऊं अभी
न भूलूं तो जिऊं कुछ पल

एक जिंदगी मिली नसीब से
एक नसीब ने जी जिंदगी
जब मैंने कोशिश की चलने की
हर बार कदम गया फिसल

Comments