ग़ालिब

ग़ालिब, शौक से पढ़े जो गुफ्तगू तेरी
आँखें कहे गर ऐसा तो तंज कसते है

न समझ न सलीका जिंदगी का कोई
फिर क्यों ये परवाने रंज में सजते है

मुझे न फिकर किसी तौर की जब
लफ्ज़–ए–जिगर गाली से सस्ते है

भड़क उठेंगे जो मेरे एक सवाल पर
यह बेताब बदनसीब मुझे परखते है

Comments