लेखक

EN हिं

बचपन में एक बाबा ने मुझसे पूछा था "बेटा, बड़े होकर क्या बनना चाहते हो?"
मैंने कहा "लेखक"
बाबा मुस्कुराये और बोले "और क्या होता है लेखक?"

उस वक्त इस बात का जवाब मेरे पास नहीं था पर सवाल गौर करनेवाला था,
क्या होता है लेखक?
वो जो आपको कुछ पल ही सही मगर हँसाए?
या वो जो आपको याद दिलाए कि ज़िंदगी में कितने दुख हैं?
वो जो न होते हुए भी आपको प्यार का अहसास कराए?
या वो जो अच्छे भले प्यार के खोने का डर पैदा करे?
वो जो झूठी झूठी कहानियाँ लिखकर आपको सच से बहकाए?
या वो जो सच्चे लफ़्ज़ लिखकर झूठ मिटाना चाहे?
वास्तव में लेखक, मरी हुई ख़्वाहिशों का एक पुतला है, जो किसी तरह अपने मन में गड़े सवालों को दुनिया के सामने रखना चाह रहा है।

मुझे चुप्पी थामे देख, बाबा हँस दिए और बोले "अरे कुछ तो बोल, अभी से लेखक बन गया क्या?"

Comments