
नींद का, दिन का, बारिश का या तारों का?
नींद का, दिन का, बारिश का या तारों का?
मैं किसका इंतजार कर रहा हूं
जवाब नहीं आया अभी तक तुम्हारा,
शायद...मैं प्यार कर रहा हूं
कहीं फंस गई हो क्या? या सो चुकी हो?
या मेरी ही तरह, ख्यालों में खो चुकी है
कोई है साथ में क्या, जाना पहचाना
कोई ऐसा जिससे मुझे हो छिपाना
डर रही हो कहने से, या मुझे डरा रही हो
बहुत देर हो गई, ऐसा क्या पका रही हो?
थकी हो, रुकी हो या नहीं हो कहना चाहती,
हमेशा बस सवाल, जवाब नहीं बताती
Comments